RR vs SRH Match Highlights: Jos Buttle ton leads Rajasthan to 55-run win against SRH |वनइंडिया हिंदी

2021-05-02 171

Rajasthan Royals beat Hyderabad by 55 runs to register back-to-back wins in the IPL 2021. Jos Buttler motivated the team with his maiden T20 Hundred and a 150-run 2nd wicket partnership with Sanju Samson which took RR to 220/3 in 20 overs. SRH openers Manish pandey and Jonny Bairstow scored 57 in first 6 overs but things changed drastically after their departure in 7th and 8th over respectively. With 20 runs, captain Kane Williamson was SRH's third highest run-scorer for his team.



इंडियन प्रीमियर के 14वें सीजन का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हरा दिया, जोस बटलर की तूफानी शतक का जवाब हैदराबाद के पास नहीं था और टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के शतक के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 168 रन ही बना पाई। 55 रन की बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में टीम सातवें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है।


#IPL2021 #RRvsSRH #MatchHighlights